Current affaire one liners in hindi 11 february 2021
करंट अफेयर्स वन लाइनर इन हिंदी 11 फ़रवरी 2021( Current affaire one liner in hindi 11 february 2021 )
11 फरवरी 2021 को हिंदी में सामान्य ज्ञान संबंधी प्रश्नोत्तरी ( General Knonwldge Quiz on 11th February 2021 in Hindi ).11 february current affairs 2021 in hindi. अलग - अलग बोर्ड परीक्षा Or details for a government job I Question ( Important Question for Separate Bord Examination or in Goverment Job )
GK Quiz on 11th February 2021 in Hindi :
Q1 - जुलाई 2020 में किस राज्य में कोविड -19 अवधि में पहली बार ई - लोक अदालत प्रारम्भ हुई ?
उत्तर - छत्तीसगढ़ जुलाई
Q2 - 2020 में भारत और एशिया में सबसे बड़ी सिंगल साइट सौर परियोजना पीएम नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित की . यह कहाँ स्थित है ?
उत्तर - रीवा ( मध्य प्रदेश , 750 मेगावाट )
Q3 - कौनसा एयरपोर्ट COVID - 19 के बीच सुरक्षित हवाई अड्डा प्रदान करने के लिए जुलाई 2020 में भारत की पहली पूरी तरह से सम्पर्क रहित एयरपोर्ट कार पार्किंग की शुरूआत की ?
उत्तर - हैदराबाद एयरपोर्ट
Q4 - कुंभ मेला -2021 कहाँ आयोजित होगा ?
उत्तर - हरिद्वार कुंभ मेला
Q5 - कुम्भ का मेला कितने स्थान पर लगता है
उत्तर - 4 ( हरिद्वार में गंगा,उज्जैन में क्षिप्रा,नासिक में गोदावरी और इलाहाबाद में गंगा , यमुना , सरस्वती संगम पर )
Q6 - कुम्भ मेला कितने साल बाद लगता है
उत्तर - 12 वर्ष
Q7 - जुलाई 2020 में दक्षिण - पूर्व एशिया क्षेत्र के मालदीव और श्रीलंका ने किसके उन्मूलन का लक्ष्य समय ( वर्ष 2023 ) से पहले हासिल कर लिया ?
उत्तर - चेचक और खसरा
Q8 - जून 2020 में हनोई में हुए 36 वें आसियान शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय या उद्देश्य क्या था ?
उत्तर - कोविड -19 महामारी प्रतिक्रिया , महामारी के बाद रिकवरी और भागीदारों के साथ भविष्य में सहयोग पर था .
Q9 - जुलाई 2020 में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) ने छात्रों और शिक्षकों के लिए डिजिटल सुरक्षा , ऑनलाइन कल्याण और संवर्धित आवश्यकता ( Augumented Reality ) पर पाठ्यक्रम शुरू करने हेतु किसके साथ भागीदारी की है ?
उत्तर - फेसबुक ( फेसबुक फॉर एजुकेशन )
Q10 - संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज के तहत् पेरिस समझौते को पूरी तरह से लागू करने पर चर्चा को बढ़ाने हेतु जलवायु कार्यवाही पर चौथी मंत्रिस्तरीय वर्चुअल बैठक कब हुई ?
उत्तर - 7 जुलाई , 2020 को
ये भी पढ़ें : 150 पर्यायवाची शब्द हिंदी एक्जाम
ये भी पढ़ें : करंट अफेयर्स इन हिंदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर
Q11 - जुलाई 2020 में चर्चा में रहे चाबाहार परियोजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर - वर्ष 2016 में ईरान , अफगानिस्तान और भारत के बीच त्रिपक्षीय समझौते के तहत् आवागमन और परिवहन गलियारे के एक हिस्से के रूप चाबाहार - जहेदान रेलवे लाइन के निर्माण के लिए भारत द्वारा जरूरी सेवाएं मुहैया कराना .
Q12 - भारत के 66 वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं ?
उत्तर - जी . आकाश
Q13 - भारत की सबसे बड़ी तितली है
उत्तर - गोल्डन बर्डविंग ( वैज्ञानिक नाम ट्रॉइडस आइकस , पंखों की लम्बाई -194 मिलीमीटर )
Q14 - छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मनोसामाजिक सहायता प्रदान करने हेतु किस वेबसाइट की शुरूआत शिक्षा मंत्रालय ( केन्द्रीय ) ने की है ?
उत्तर - मनोदर्पण
Q15 - संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 वें सत्र के अध्यक्ष थे
उत्तर - वोल्कन बोज्किर ( टर्की )
Q16 - उच्च शैक्षणिक संस्थानों के लिए मानव संसाधन मंत्रालय की वर्ष 2020 की अखिल भारतीय रैंकिंग में देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान है ?
उत्तर - आईआईटी , मद्रास ( चेन्नई )
Q17 - खेलों को उद्योग का दर्जा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य है
उत्तर - मिजोरम
Q18 - उत्तर प्रदेश के किस हवाई अड्डे को जून 2020 में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा प्रदान करने की घोषणा की गई है ?
उत्तर - कुशीनगर हवाई अड्डे
Q19 - उत्तराखण्ड में हाथियों की कुल संख्या ( 2020 की गणना में ) है
उत्तर - 2026
Q20 - भारत की पहली कोरोना वैक्सीन है
उत्तर - कोवैक्सिन ( भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई )
Q21 - जून 2020 में लज़ारूस चकवेरा किस देश के राष्ट्रपति बने हैं ?
उत्तर - मलावी
Q22 - भारतीय मूल के चन्द्रिका प्रसाद संतोखी किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
उत्तर - सूरीनाम
Q23 - चर्चा में रहे ' सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य ' किस देश में हैं ?
उत्तर - भूटान
Q24 - गृह मंत्रालय द्वारा वैवाहिक दुष्कर्म , यौन अपराधों , इच्छामृत्यु , राजद्रोह की परिभाषा पर पुनर्विचार हेतु किसकी अध्यक्षता में समिति गठित की गई है ?
उत्तर - डॉ . रणबीर सिंह
Q25 - चम्बल एक्सप्रेसवे किन स्थानों को आपस में जोड़ती है ?
उत्तर - भिंड - कोटा को
Q26 - भारतीय रेलवे द्वारा किस नाम से देश की सबसे लम्बी ट्रेन चलाई गई है ?
उत्तर - शेषनाग , 2.8 किमी लम्बी
Q27 - जून 2020 में किसकी अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा मातृत्व की आयु , एमएमआर और पोषण स्तर बेहतर करने से जुड़े मुद्दों हेतु कार्यदल का गठन किया गया है ?
उत्तर - सुश्री जया जेटली
Q28 - विशाखापत्तनम में एलजी पॉलिमर्स कम्पनी से किस विषैली गैस का रिसाव हुआ एवं औद्योगिक अनुप्रयोग क्या है ?
उत्तर - स्टाइरीन , पीवीसी समेत प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण में
Q29 - किस राज्य ने अपने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ' आरोग्य मित्र ' तैनात की है ?
उत्तर - उत्तर प्रदेश
Q30 - निवार तूफान से कौनसा राज्य प्रभावित हुआ था
उत्तर - तमिल नाडु, पांडुचेरी
Q31 - निवार तूफान कब आया था
उत्तर - नवम्बर 2020
Q32 - अम्फान तूफान से कौनसा राज्य प्रभावित हुआ था
उत्तर - . बंगाल , ओडिशा
Q33 - अम्फान तूफान कब आया था
उत्तर - मई 2020
Q34 - निसर्ग तूफान से कौनसा राज्य प्रभावित हुआ था
उत्तर - महाराष्ट्र , गुजरात
Q35 - निसर्ग तूफान कब आया था
उत्तर - जून 2020
Q36 - बुरेवी तूफान से कौनसा राज्य प्रभावित हुआ था
उत्तर - केरल
Q37 - बुरेवी तूफान कब आया था
उत्तर - दिसम्बर 2020
Q38 - इसायस तूफान से कौनसा देश प्रभावित हुआ था
उत्तर - पूर्वी अमरीका
Q39 - हन्ना तूफान से कौनसा देश प्रभावित हुआ था
उत्तर - टेक्सास ( अमरीका )
Q40 - हागूपिट तूफान से कौनसा देश प्रभावित हुआ था
उत्तर - चीन
Q41 - केन्द्र सरकार की मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिए हेल्पलाइन सेवा
उत्तर - किरण
Q42 - राष्ट्रीय बायो फ्यूल पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य है .
उत्तर - राजस्थान
Q43 - SIPRI की हथियार निर्यात सम्बन्धी सूची में भारत को कौनसा स्थान हासिल हुआ है ?
उत्तर - 23 वाँ
Q44 - पहला बीबीसी इण्डिया स्पोर्ट्स वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने जीता ?
उत्तर - पी.वी. सिंधु
Q45 - मई 2020 में हवाई स्थित किस ज्वालामुखी को विश्व का सबसे गर्म और बड़ा ज्वालामुखी घोषित किया गया ?
उत्तर - पूहहोनु ज्वालामुखी ( इससे पूर्व माउना लोआ सबसे बड़ा ज्वालामुखी था . )
Q46 - विश्व धरोहर " हागिया सोफिया ' मस्जिद कहाँ स्थित है ?
उत्तर - इस्तांबुल ( तुर्की )
Q47 - किस प्रधानमंत्री ने सर्वाधिक बार स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर ध्वजारोहण किया ?
उत्तर - जवाहरलाल नेहरू ( इंदिरा जी -16 , मनमोहन जी -10 , नरेन्द्र मोदी जी -7 बार )
Q48 - सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं ?
उत्तर - नरेन्द्र मोदी
Q49 - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में लगातार चौथे वर्ष देश का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया
उत्तर - इन्दौर को ( दूसरा व तीसरा स्थान सूरत व नवी मुम्बई को , सबसे निचला स्थान 47 वाँ पटना का रहा .
Q50 - 7 अगस्त , 2020 को पहली किसान रेल चलाई गई -
उत्तर - देवलाली - दानापुर ( दूसरी - अनंतपुर से आदर्श नगर , आंध्र प्रदेश )
Q51 - अगस्त 2020 में अमोनिया नाइट्रेट के भण्डार में विस्फोट से कौनसा शहर दहला था ?
उत्तर - बेरूत ( लेबनान )
Q52 - किस पश्चिमी अफ्रीकी देश में अगस्त 2020 में तख्ता पलट हुआ था ?
उत्तर - माली
Q53 - जून 2020 में पंजाब की पहली महिला मुख्य सचिव बनी हैं
उत्तर - विनी महाजन
Q54 - केरल की पहली महिला डीजीपी बनी हैं
उत्तर - आर , श्रीलेखा
Q55 - भारतीय तटरक्षक बल की पहली महिला उप - महानिरीक्षक बनी हैं
उत्तर - नूपुर कुलश्रेष्ठ
Q56 - भारत में कॉमन सर्विस सेंटर ( CSC ) की पहली ट्रांसजेंडर ऑपरेटर बनी हैं
उत्तर - जोया खान
Q57 - पाकिस्तान की पहली महिला लेफ्टिनेंट जनरल बनी हैं -
उत्तर - निगार जौहर खान
Q58 - भारतीय नौसेना के युद्धपोत पर तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी है "
उत्तर - कुमुदिनी त्यागी और रीति सिंह
Q59 - सितम्बर 2020 में राफेल उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलट बनीं
उत्तर - शिवांगी सिंह
Q60 - युद्ध सेवा मेडल पाने वाली पहली महिला बनी है
उत्तर - मिटी अग्रवाल
Q61.7 फरवरी 2021 को भारत के दिग्गज खिलाड़ी अख्तर अली का निधन हो गया , उनका संबंध किस खेल से था ?
उत्तर - टेनिस
Q62 . विश्व व्यापार संगठन ( WTO ) की महानिदेशक बनने वाली प्रथम महिला कौन बनी हैं ?
उत्तर - नगोजी ओकोंजो - इविला
Q63 . किस देश की सरकार ने हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े अपतटीय पवन ऊर्जा संयंत्र ( Offshore wind Farm ) स्थापित करने की मंजूरी दी है ?
उत्तर - दक्षिण कोरिया
Q64 . केंद्रीय रेल मंत्रालय ने किस वर्ष तक भारत को विश्व में पहली प्रदूषण रहित रेलवे बनने की घोषणा की है ?
उत्तर - 2030 तक
Q65 . ब्लूमबर्ग द्वारा जारी " इनोवेशन इंडेक्स 2021 " में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर - 50 वें
Q66 . केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने “ समग्र शिक्षा योजना के तहत वित्तपोषित स्कूलों और छात्रावासों का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की है ?
उत्तर - सुभाष चंद्र बोस
Q67 . केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ' प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ' ( PMFBY ) के लिए कितना करोड़ रुपये आवंटित किया है ?
उत्तर - 16,000 करोड़ रुपये
Q68 . भारत का पहला ' भूतापीय ऊर्जा संयंत्र ' ( Geothermal Energy Plant ) कहां स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर - लेह , लद्दाख
Q69 . किसे " सिटिजन ऑफ मुंबई " पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - इकबाल सिंह चहल
Q70 . लद्दाख में आयोजित 13 वें “ CEC आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2021 " का पुरुष श्रेणी का खिताब किसने जीता ?
उत्तर - द्रास रेड महिला श्रेणी विजेता- ' चिकटन '
टिप्पणियाँ